राजस्थान सरकार ने रूस से खरीदे ऑक्सीजन सांद्रक, पहली खेप जल्द ही राज्य में पहुंचेगी

Rajasthan

कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरण जुटाने की कोशिश कर रही राजस्थान सरकार ने रूस से ऑक्सीजन सांद्रक (कंसंट्रेटर)मंगवाए हैं। इसके अलावा वह चीन से भी ऑक्सीजन सांद्रक खरीद रही है।

जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरण जुटाने की कोशिश कर रही राजस्थान सरकार ने रूस से ऑक्सीजन सांद्रक (कंसंट्रेटर)मंगवाए हैं। इसके अलावा वह चीन से भी ऑक्सीजन सांद्रक खरीद रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रूस से 100 ऑक्सीजन सांद्रक की पहली खेप आज यहां पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने रोहिणी, खान मार्किट में मारे छापे

प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए विदेशों से ऑक्सीजन सांद्रक मंगवाने के निर्देश दिए थे,इसके तहत 100 ऑक्सीजन सांद्रक की पहली खेप आज शाम यहां पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सरकार चीन से भी इस तरह के सांद्रक मंगवा रही है।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की

प्रवक्ता के मुताबिक राजस्थान सरकार ने विभिन्न स्रोतों से ऑक्सीजन सांद्रक सहित अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरण खरीदने की संभावना तलाशने के लिए पिछले दिनों एक उच्च स्तरीय समूह का गठन किया था जिसमें आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल, प्रीतम बी यशवंत व टीना डाबी शामिल हैं। यह समूह विदेशों से इस तरह की सामग्री खरीदने का प्रयास कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़