राजस्थान सरकार ने रक्षाबन्धन पर महिलाओं को दिया रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा

Rajasthan

एक सरकारी बयान के अनुसार रक्षाबन्धन के दिन राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं से सिटी बसों, साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाओं तथा बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दिए जाने घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 1 सितंबर से खुल सकेंगे धार्मिक स्थल

एक सरकारी बयान के अनुसार रक्षाबन्धन के दिन राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं से सिटी बसों, साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़