गुर्जरों के आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान सरकार सार्थक निर्णय करे: बैंसला

Rajasthan government should make meaningful decisions on reservations for Gujjars: Bainsla
[email protected] । Jun 28 2018 6:10PM

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि राजस्थान गुर्जरों की मांगों को लेकर टालमटोल न करे बल्कि सार्थक फैसला करे।

जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि राजस्थान गुर्जरों की मांगों को लेकर टालमटोल न करे बल्कि सार्थक फैसला करे। गत 19 मई को राजस्थान सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच हुए समझौते के क्रियान्वयन के लिए होने वाली मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में भाग लेने आये कर्नल बैंसला ने कहा कि सरकार की ओर से सार्थक परिणाम नहीं आ रहे हैं, मात्र टालमटोल किया जा रहा है।

कर्नल बैंसला ने कहा कि गुर्जरों के लिए आरक्षण की मांग पर सरकार जिस नीति पर चल रही है वह ठीक नहीं है। समाज की ओर से संघर्ष समिति पर दवाब पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक मांगों पर निर्णय नहीं करती तब तक बेरोजगार युवकों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए तीन लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण देना चाहिए ताकि बेरोजगार युवक व्यापार कर सके। बैंसला ने कहा कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में यह मामला उठाया जाएगा। बैठक होने के बाद समीक्षा कर अगली रणनीति तय की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़