राजस्थान के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने रामनवमी की बधाई दी, लोगों से घरों में ही रहने की अपील की

Rajasthan

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि लोग घरों में ही पूजा करें और अपने आस पास के जरूरतमंदों को भोजन कराएं। मिश्र ने कहा कि रामनवमी के मौके पर अपने आस पास के गरीब लोगों को भोजन कराएं जिनके पास लॉकडाउन में खाने पीने की व्यवस्था नहीं है।

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की है कि वे घरों में रहकर ही पूजा करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि लोग घरों में ही पूजा करें और अपने आस पास के जरूरतमंदों को भोजन कराएं। मिश्र ने कहा कि रामनवमी के मौके पर अपने आस पास के गरीब लोगों को भोजन कराएं जिनके पास लॉकडाउन में खाने पीने की व्यवस्था नहीं है। राज्यपाल नेकहा कि हमें घर में रहकर ही पूजा पाठ करना है और इस दौरान भी सामाजिक दूरी बनाकर रखनी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण घरों में ही पूजा-अर्चना करें और इस चुनौती से मुकाबला करने के लिए सरकार का आगे बढ़कर सहयोग करें। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़