मुस्लिम गोरखधंधा बंद करें और भावनाओं का सम्मान करें: राजस्थान मंत्री

Rajasthan minister comment on muslim
[email protected] । Jul 25 2018 9:20AM

राजस्थान के श्रम मंत्री जसवंत यादव ने आज एक विवादित बयान देते हुए मुस्लिम और मेव समाज के लोगों से हिन्दुओं की भावनाओं का आदर करते हुए गो तस्करी का ‘‘गोरखधंधा’’ बंद करने को कहा है।

जयपुर। राजस्थान के श्रम मंत्री जसवंत यादव ने आज एक विवादित बयान देते हुए मुस्लिम और मेव समाज के लोगों से हिन्दुओं की भावनाओं का आदर करते हुए गो तस्करी का ‘‘गोरखधंधा’’ बंद करने को कहा है। यादव ने हालांकि अपने बयान में कानून हाथ में लेने वालों की निंदा करते हुए कहा कि इससे बडा कोई अपराध नहीं हो सकता है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ मुस्लिम और मेव समुदाय के लोगों को गायों का गोरखधंधा बंद कर हिन्दुओं की भावनाओं को समझना चाहिए ताकि देश में सद्भावना बनी रहे।’’ उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की भावनाएं गाय से जुड़ी हुई हैं इसलिये आये दिन गाय के नाम पर हमले हो रहे है।

यादव ने कहा कि 50 गायें एक ट्रक में ठूस दी जाती हैं और उनके मुंह में तेजाब डाला जाता है, जिससे हिन्दुओं का खून खोलता है, इसलिये मुस्लिम समाज को हिन्दुओं की भावनाएं और गाय के प्रति आस्था का सम्मान करना चाहिए।

मंत्री के इस बयान ने राजस्थान सरकार के लिये मुश्किलें खडी कर दी है जबकि सरकार की ओर से अनर्गल बयानबाजी से बचने को कहा गया है। अलवर के दौरे पर गये गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इस मामले पर बयानबाजी से पल्ला झाडते हुए कहा कि जसवंत यादव को ही इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून किसी को मारने का अधिकार नहीं देता और जो भी इसके जिम्मेदार होंगे उन्हें दंडित किया जायेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़