राजस्थानः विवाह समारोह के दौरान छज्जा गिरने से नौ की मौत
[email protected] । Apr 29 2017 2:40PM
राजस्थान के भरतपुर जिले के पीढी गांव में विवाह समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गये।
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के पीढी गांव में विवाह समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (भरतपुर) कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि अन्नी जाटव के मकान में विवाह की रस्म के दौरान अचानक छज्जा गिर जाने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गये। सभी लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में अंगूरी, लज्जा, कमलेश, कैलाशी, हरवेजी, कुमारी मुस्कान, भरतलाल, भूदेव और भगवान सिंह शामिल हैं। विश्नोई के अनुसार घायलों में से आठ लोगों को उपचार के लिये जयपुर भेजा गया है। पुलिस ममला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के वक्त करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़