दुबई एक्सपो में राजस्थान प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों से की चर्चा

Dubai Expo
प्रतिरूप फोटो

एक सरकारी बयान के अनुसार कई निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जताई। लॉजिस्टिक, सिरेमिक, स्टोन, रियल एस्टेट, पर्यटन और कृषि क्षेत्रों से संबंधित 1500 करोड़ सेएक सरकारी बयान के अनुसार कई निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जताई।

जयपुर|  राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने दुबई एक्सपो में विभिन्न निवेशकों के साथ अलग-अलग बैठक कर राज्य में निवेश की संभावना पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने दुबई वाणिज्य मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें राज्य में निवेश की संभावना से अवगत कराते हुए 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ में आमंत्रित किया गया।

एक सरकारी बयान के अनुसार कई निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जताई। लॉजिस्टिक, सिरेमिक, स्टोन, रियल एस्टेट, पर्यटन और कृषि क्षेत्रों से संबंधित 1500 करोड़ सेएक सरकारी बयान के अनुसार कई निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जताई। लॉजिस्टिक, सिरेमिक, स्टोन, रियल एस्टेट, पर्यटन और कृषि क्षेत्रों से संबंधित 1500 करोड़ से अधिक के सहमति पत्रों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गये। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बयान में बताया कि राज्य में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं और वन स्टॉप शॉप, रिप्स 2019, एमएसएमई एवं अन्य नीतियों के मद्देनजर 1500 करोड़ से अधिक के सहमति पत्रों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर हुए हैं तथा साथ ही मेडिकल, शिक्षा, आईटी, ऑटो, टेक्सटाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल पर प्रतीकात्मक 5-10 रुपए कम करने से महंगाई कम नहीं होने वाली : गहलोत

प्रतिनिधिमंडल में मीणा के अलावा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, रीको ईडी रुकमणी रियार के साथ ही राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़