राजस्थान में विकास की यह रफ्तार यूं ही बनी रहे: वसुन्धरा राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विकास परियोजनाओं की निगरानी के लिए शुरू किए गए नवाचार ‘राज विकास’ के सकारात्मक परिणामों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की यह रफ्तार यूं ही बनी रहे, ताकि हम सब मिलकर राजस्थान को आदर्श राज्य बना सकेंगे।
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विकास परियोजनाओं की निगरानी के लिए शुरू किए गए नवाचार ‘राज विकास’ के सकारात्मक परिणामों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की यह रफ्तार यूं ही बनी रहे, ताकि हम सब मिलकर राजस्थान को आदर्श राज्य बना सकेंगे। राजे ने यहां राज विकास की सातवीं बैठक में पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की क्रियान्विति की समीक्षा कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि हम विकास की गति बढ़ाने के लिए सिस्टम की री-इंजीनियरिंग कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण हो तथा जनहित में त्वरित निर्णय लेकर विकास परियोजनाओं में लगने वाले समय और लागत में कमी लायी जाये। उन्होंने विभिन्न जिला कलेक्टरों से स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि शौचालय निर्माण के काम में तेजी लाकर अपने-अपने जिले को शीघ्र ओडीएफ बनायें।
अन्य न्यूज़