1984 दंगों से संबंधित दर्ज मामलों में जोड़ना चाहिए राजीव गांधी का नाम: बादल

rajiv-gandhis-name-should-be-included-in-1984-riot-cases-says-sukhbir-badal
[email protected] । Jan 4 2019 8:52AM

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी का नाम 1984 दंगों से संबंधित दर्ज मामलों में जोड़ा जाना चाहिए।

गुरदासपुर। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को मांग की कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामलों में जोड़ा जाना चाहिए। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि गवाहों की गवाही ने साफ कर दिया है कि दंगों के लिए राजीव गांधी ‘जिम्मेदार’ थे।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में ‘जय अनुसंधान’ जोड़ा

उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजीव गांधी का नाम 1984 दंगों से संबंधित दर्ज मामलों में जोड़ा जाना चाहिए। राजीव का नाम सभी पुरस्कारों और संस्थानों से हटाया जाना चाहिए।’ बादल ने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम और गवाहों की गवाही ने साफ किया है कि राजीव गांधी 1984 दंगों के लिए जिम्मेदार हैं। कांग्रेस दंगों में उसके नेतृत्व की भूमिका से हमेशा इंकार करती रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़