राजीव भले झुक गये हों, मोदी नहीं झुकेंगेः रविशंकर

[email protected] । May 22 2017 10:11AM

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के मुद्दे पर राजीव गांधी भले ही ‘झुक’ गए हों लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साध कर ‘वोट बैंक की राजनीति’ करने का आरोप लगाया है। कानून मंत्री ने तीन तलाक में मुस्लिमों की ‘आस्था’ की तुलना राम मंदिर से जुड़ी हिन्दुओं की आस्था से करने को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए इसे ‘अपमानजनक’ बताया। प्रसाद ने कहा कि सिब्बल ने एक ‘सामाजिक कलंक’ की तुलना बहुसंख्यक समुदाय की ‘आस्था’ के साथ की।

रविवार को समाचार चैनल ‘आजतक’ पर एक परिचर्चा में उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के मुद्दे पर राजीव गांधी भले ही ‘झुक’ गए हों लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। वह जाहिरा तौर पर शाहबानो मामले का उदाहरण दे रहे थे, जिसमें 62 वर्षीय मुस्लिम महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया था। बसपा प्रमुख मायावती समेत प्रमुख महिला नेताओं का नाम लेकर उन्होंने कहा कि उनकी ‘चुप्पी’ वोट बैंक राजनीति की स्पष्ट मिसाल है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक मजहब का नहीं, बल्कि लैंगिक समानता से जुड़ा मुद्दा है।

उन्होंने सरकार और न्यायपालिका के बीच तकरार की खबरों को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि दोनों अपना-अपना काम कर रही हैं। कानून मंत्री ने कहा कि सरकार 10 से पुराने मामलों के निपटारे के लिए ‘न्याय मित्र’ नियुक्त कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़