रमन सिंह की कुर्सी खाली करने निकले कांग्रेसी, कहा- कोई तुम्हारा जनाजा तो नहीं

rajnandgaon-assembly-33-congress-leader-election-against-raman-singh

वक्त आ गया है अब छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों का, ऐसे में प्रतिद्वंद्वी कोई भी सरकार को घेरने का कोई भी मौका अपने हाथों से गंवाते हुए दिखाई नहीं दे रहे है।

रायपुर। वक्त आ गया है अब छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों का, ऐसे में प्रतिद्वंद्वी कोई भी सरकार को घेरने का कोई भी मौका अपने हाथों से गंवाते हुए दिखाई नहीं दे रहे है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रमन सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नक्सलियों के खात्मे में लगी हुई है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित राज्यों की सूची में विराजमान है।

छत्तीसगढ़ की रमन सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। जिसका जीता-जाता उदाहरण बीते दिन देखने को मिला। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने के लिए 1500 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि तो सितंबर में ही हो पाएगी कि किसे पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करती है। क्योंकि, सितंबर में कांग्रेस की पहली चुनावी लिस्ट सामने आने की उम्मीदें हैं।

आवेदन में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की राजनांदगांव विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कुल 33 लोगों ने अपनी इच्छाएं प्रकट कीं। इस सीट से रमन सिंह के अलावा जनता कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजीत जोगी भी  चुनाव लड़ते हैं।  

राजनांदगांव क्षेत्र में बढ़ रही हिंसा की घटना को लेकर कांग्रेस ने रमन सिंह पर जमकर हमला बोला और कहा कि बयानवीर रमन सिंह देख लो हकीकत। कांग्रेस ने ट्विटर पर रमन सिंह को टैग करते हुए लिखा कि नक्सलियों को घुसकर उनके मांद में मारने वाले बयानवीर @drramansingh यह हकीकत भी देख लें। मोदी सरकार ने कहा है कि राजनांदगांव जिला माओवादी हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित, रमन जी..जब कुछ कर नहीं सकते, तो उतर क्यों नहीं जाते? जनता की कुर्सी है, कोई तुम्हारा जनाजा तो नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़