मणिपुर के इंफाल में AFSPA के विरोध में रैली, सैकड़ों लोग सड़क पर निकले

Manipur
ANI
अभिनय आकाश । Dec 10 2024 7:33PM

रैली का आयोजन ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब ऑर्गनाइजेशन (एएमयूसीओ) के नेतृत्व में पांच नागरिक समाज संगठनों द्वारा किया गया था। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले अन्य संगठनों में पोइरेई लीमारोल मीरा पैबी अपुनबा मणिपुर, ऑल मणिपुर महिला स्वैच्छिक संघ, मानवाधिकार समिति सीओएचआर और मणिपुर स्टूडेंट फेडरेशन शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मणिपुर के इंफाल में हजारों लोग सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (एएफएसपीए), 1958 को हटाने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे। उन्होंने मानवाधिकारों की सुरक्षा की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पश्चिम जिले के थांगमीबंद थाउ ग्राउंड से इंफाल सिटी बाजार और ख्वायरमबंद कीथेल से खुमान लैंपक तक रैली निकाली। उन्होंने 'अफस्पा हटाओ, अफ्स्पा हटाओ' और 'आत्मनिर्णय हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' जैसे नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें: Manipur के नौ जिलों से हटा इंटरनेट बैन, नवंबर में भड़की हिंसा के बाद लगाई गई थी पाबंदी

रैली का आयोजन ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब ऑर्गनाइजेशन (एएमयूसीओ) के नेतृत्व में पांच नागरिक समाज संगठनों द्वारा किया गया था। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले अन्य संगठनों में पोइरेई लीमारोल मीरा पैबी अपुनबा मणिपुर, ऑल मणिपुर महिला स्वैच्छिक संघ, मानवाधिकार समिति सीओएचआर और मणिपुर स्टूडेंट फेडरेशन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में पीएलए सदस्य गिरफ्तार

रैली के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए, एएमयूसीओ के अध्यक्ष नंदो लुवांग ने कहा कि रैली का आयोजन मणिपुर के पांच जिलों के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में एएफएसपीए लगाने के खिलाफ किया गया था। पिछले साल मई से इम्फाल घाटी स्थित मेइतेई और निकटवर्ती पहाड़ी स्थित कुकी-ज़ो समूहों के बीच जातीय हिंसा में मणिपुर में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़