किश्तवाड़ हत्याकांड में शामिल आतंकियों को जल्द मार गिराया जाएगा: माधव

ram-madhav-says-terrorists-involved-in-kishtwar-massacre-will-be-killed-soon
[email protected] । Nov 13 2018 4:53PM

भाजपा महासचिव राम माधव ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक वरिष्ठ पार्टी नेता और उनके भाई की हत्या में शामिल आतंकवादियों को जल्द मार गिराया जाएगा।

जम्मू। भाजपा महासचिव राम माधव ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक वरिष्ठ पार्टी नेता और उनके भाई की हत्या में शामिल आतंकवादियों को जल्द मार गिराया जाएगा। भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की एक नवंबर को संदिग्ध आतंकियों ने एक अंधेरी संकरी गली में हत्या कर दी थी। दोनों को करीब से गोली मारी गयी थी। माधव ने यहां से 230 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब हमारी मुख्य चुनौती आतंकियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने की है। यह बहुत जल्द किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां यह बहुत महत्वपूर्ण है। जाहिर है कि हम जम्मू क्षेत्र के शांतिपूर्ण इलाकों किश्तवाड़ या डोडा में अस्थिरता और हिंसा पैदा करने की इस तरह की गतिविधियां नहीं होने देंगे। यह हमारी प्राथमिकता है और हम इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’माधव के साथ केंद्रीय मंत्रियों जगत प्रकाश नड्डा और जितेंद्र सिंह तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने किश्तवाड़ जाकर परिहार और उनके भाई को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पांच नवंबर को कहा था कि हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गयी है तथा जल्द उन्हें सजा दिलाई जाएगी। जम्मू कश्मीर सरकार ने हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़