योगी के काम से राम नाईक गदगद, कहा- UP की कानून व्यवस्था अनुकूल हुई

ram-naik-said-yogi-work-has-improved-the-law-system
[email protected] । Aug 31 2018 6:04PM

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की नजर में राज्य में पिछले डेढ़ वर्ष के योगी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति में काफी हद तक सुधार हुआ है।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की नजर में राज्य में पिछले डेढ़ वर्ष के योगी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति में काफी हद तक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में संपन्न हुई समिट-2018 के सवा चार लाख करोड़ के निवेश के बाद छह माह में ही 60 हजार करोड़ के निवेश की प्रक्रिया पूर्ण हो जाना इसका सबसे मजबूत उदाहरण है। 

पशुचिकित्सा विज्ञान विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कोई निवेशक तभी निवेश करता है जब उसे विश्वास हो जाता है कि यहां निवेश करना फायदेमंद रहेगा, नुकसान नहीं होगा। इसी विश्वास पर यहां इतने अधिक निवेशक आए हैं। यह पहले स्तर की सफलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘व्यावहारिक तौर पर कई बार निवेशक शुरूआती दौर में आकर्षित तो हो जाते हैं, परंतु बाद में वह प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है, परंतु यहां फरवरी में 1650 उद्योगों द्वारा 4.28 लाख करोड़ के एमओयू साइन करने के बाद अब तक 60 हजार करोड़ के निवेश की प्राथमिकताएं पूरी कर ली गई हैं और बाकी का कार्य प्रगति पर है, तो इससे लगता है कि उनका विश्वास इसीलिए बना है कि यहां अब स्थितियां सुधरी हैं।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़