राममंदिर उद्घाटन राष्ट्रीय नहीं बल्कि भाजपा का कार्यक्रम : Sanjay Raut
राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘ भाजपा चाहती है कि देश बेरोजगारी, महंगाई और मणिपुर से जुड़े मुद्दों को भूल जाए।’’ राउत ने रामजन्म भूमि आंदोलन के साथ अपनी पार्टी के मजबूत जुड़़ाव का हवाला देते हुए कहा, ‘ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस मंदिर की खातिर अपना खून बहाया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह ‘भाजपा का कार्यक्रम’ है। वह इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकुरे उस दिन होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे।
राउत ने कहा, ‘‘ठाकरे जरूर जायेंगे लेकिन भाजपा का कार्यक्रम खत्म हो जाने के बाद। कोई भाजपा के कार्यक्रम में क्यों जाए? यह कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है। भाजपा इस कार्यक्रम के लिए रैलियां निकाल रही है और अभियान चला रही है लेकिन उसमें शुद्धता कहां है।’’
उन्होंने दावा किया कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोई अभियान चलाने का फैसला करती है तो वह अपनी पूरी ताकत और पार्टी कार्यकर्ताओं को लगा देती है तथा गलती की कोई गुजाइंश नहीं छोड़ती है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में इसी तरीके का पालन करती है।
राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘ भाजपा चाहती है कि देश बेरोजगारी, महंगाई और मणिपुर से जुड़े मुद्दों को भूल जाए।’’ राउत ने रामजन्म भूमि आंदोलन के साथ अपनी पार्टी के मजबूत जुड़़ाव का हवाला देते हुए कहा, ‘ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस मंदिर की खातिर अपना खून बहाया है। हजारों (शिव) सैनिक कार सेवा का हिस्सा थे। (पार्टी संस्थापक) बाला साहब ठाकरे कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या गये थे।
अन्य न्यूज़