राजपथ पर दिखेगी राम मंदिर की झांकी, राफेल का भी दिखेगा दम

republic day
अभिनय आकाश । Jan 9 2021 5:46PM

इस बार की 26 जनवरी की परेड और भी खास होने वाली है। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अयोध्या पर बन रहे राम मंदिर की झांकी भी दिखाई जाएगी।

हर साल 26 जनवरी के मौके पर भव्य परेड की तस्वीरों से देश तो अक्सर दो-चार होता है। परेड में अलग-अलग प्रदेशों की कला-संस्कृति की झांकियां दिखती हैं। परेड में भारतीय सेना के सभी कैटगरी की मार्च फास्ट भी देखने को मिलती है। लेकिन इस बार की 26 जनवरी की परेड और भी खास होने वाली है। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अयोध्या पर बन रहे राम मंदिर की झांकी भी दिखाई जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नहीं होंगे ये Stunt!

राम मंदिर की झांकी

यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। केंद्र सरकार ने योगी सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। जिसके बाद गणतंत्र दिवस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि उत्तर प्रदेश से राम मंदिर से जुड़ी झांकी पेश की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के रामलला के नाम जमीन के हक पर हस्ताक्षर के साथ ही अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीपावली के अवसर पर अयोध्या आते हैं तो अलग-अलग झांकियां निकलती है।

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगे NSG कमांडो, CRPF की झांकी भी होगी शामिल

राफेल का भी दिखेगा दम

इस बार राजपथ पर वायुसेना के शौर्य की तस्वीर भी दिखाई देगी। परेड में इस बार राफेल विमान के साथ ही स्वदेशी लड़ाकू एयरक्राफ्ट और हेलिकाप्टर भी नजर आएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़