Rameshwaram Cafe Blast | रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने 2 आरोपियों के साथ मौके पर निरीक्षण किया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के कैफे विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को रामेश्वरम कैफे में मौके पर निरीक्षण किया। एजेंसी विस्फोट से पहले की घटनाओं को फिर से संगठित करने के लिए दो मुख्य आरोपियों अब्दुल मथीन और मुसाविर हुसैन को कैफे में लेकर आई।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के कैफे विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को रामेश्वरम कैफे में मौके पर निरीक्षण किया। एजेंसी विस्फोट से पहले की घटनाओं को फिर से संगठित करने के लिए दो मुख्य आरोपियों अब्दुल मथीन और मुसाविर हुसैन को कैफे में लेकर आई।
सुरक्षा उपाय के तौर पर, एनआईए के निरीक्षण के दौरान व्यवस्था बनाए रखने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कैफे के आसपास 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Rape Case में अवधेश प्रसाद ने रख दी बड़ी मांग, जानें क्या कहा?
एक अधिकारी ने कहा, "रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच कर रही एनआईए की एक टीम मामले की आंतरिक जांच के तहत दो आरोपियों के साथ मौके पर निरीक्षण के लिए आज सुबह यहां कैफे आई थी।"
एनआईए ने 3 मार्च को मामले को अपने हाथ में लिया और 12 अप्रैल को दो मुख्य आरोपियों अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोलकाता में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया, जहां वे फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Excise case: केजरीवाल को मिलेगी राहत या फिर लगेगा झटका? जमानत याचिका पर आज आएगा बड़ा फैसला
अब तक एजेंसी ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरू के ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित कैफे में हुए बम विस्फोट में कुल 10 लोग घायल हुए थे।
अन्य न्यूज़