‘ऑल द बेस्ट... दिल लगाकर पढ़ाई करना...’ - राष्ट्रपति कोविंद ने छात्रों से कहा

Ramnath Kovind
प्रतिरूप फोटो

राष्ट्रपति दोपहर करीब सवा एक बजे सुई गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला और कृषि मंत्री जे. पी. दलाल भी मौजूद रहे।

भिवानी (हरियाणा)|  जिले के सुई गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए बुधवार का दिन यादगार रहा।

गांव के दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्कूल पहुंचे, वहां बच्चों से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। बच्चों से बातचीत में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘‘ऑल द बेस्ट... दिल लगाकर पढ़ाई करना...।’’

इसे भी पढ़ें: झारखंड में शिक्षा का स्तर सुधारने में इसाई मिशनरीज का महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री

राष्ट्रपति दोपहर करीब सवा एक बजे सुई गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला और कृषि मंत्री जे. पी. दलाल भी मौजूद रहे।

अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ने कक्षाओं में जाकर वहां की गतिविधियों को बारीकी से देखा। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से स्मार्ट क्लास रूम व विज्ञान प्रयोगशाला के बारे में बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाओं की होगी शुरुआत: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़