Maharashtra : बलात्कार के आरोपी व्यक्ति ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या की

Rape accused man commits suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 20 वर्षीय समाधान कोली सुबह करीब साढ़े आठ बजे वारोरा पुलिस थाने के शौचालय में फंदे से लटका मिला। 

उन्होंने बताया कि व्यक्ति को 26 जून को आनंदवन में अपनी प्रेमिका के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसे चार जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। अधिकारी ने बताया, कोली शौचालय में गया और उसने जूते के फीते का फंदा बनाया और फांसी लगा ली।

उन्होंने कहा, हमने विभागीय जांच शुरू कर दी है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीआईडी) ​​को सौंप दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़