राष्ट्रोदय समागम: मोहन भागवत ने कहा, संघ से जुड़े पूरा समाज

Rashtraodaya Samagam: Mohan Bhagwat said, the entire society associated with the union
अंकित कुमार । Feb 25 2018 6:00PM

मेरठ में आयोजित राष्ट्रोदय समागम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब समाज के लोगों को संघ से जुड़ने की जरूरत है। भागवत ने लोगों से संघ से जुड़ने की अपील भी की।

मेरठ: मेरठ में आयोजित राष्ट्रोदय समागम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब समाज के लोगों को संघ से जुड़ने की जरूरत है। भागवत ने लोगों से संघ से जुड़ने की अपील भी की। इस मौके पर भागवत ने कहा कि इस आयोजन का मकसद शक्ति का प्रदर्शन करना नहीं है। उन्होने कहा कि यह अपने आप होता है और दिखाई देने लगता है। भागवत ने एक कहानी को सुनाते हुए कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं होती कि जंगल का राजा कौन है। संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि देश में एकता को बरकरार रखने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि भारत ही दुनिया को एक सही राह दिखा सकता है। उन्होंने कट्टर हिंदुत्व को कट्टर अहिंसा बताया और कहा कि कट्टरता उदारता के लिए ही बना है। 

संघ के मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित 'राष्ट्रोदय' कार्यक्रम में तीन लाख से अधिक संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद हैं। अपने संबोधन से पहले भागवत ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद स्वयंसेवकों का निरीक्षण भी किया। इस कार्यक्रम को लेकर पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। 2019 से पहले इस आयोजन को लेकर राजनितिक मायने भी निकाले जा रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस समागम का मकसद 2019 के आम चुनावों से पहले जनता की नब्ज टटोलना भी हो सकता है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, जनरल वीके सिंह, डा.सत्यपाल सिंह सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़