MEA ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल, जैश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई

raveesh-kumar-mea-on-pakistan
रेनू तिवारी । Mar 9 2019 11:43AM

रवीश कुमार ने कहा की पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब झूठ बोल रहा है। पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये भारत के खिलाफ झूठ फैला रहा हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बोले जा रहे झूठ का पर्दाफाश किया हैं।

भारत के खिलाफ F-16 का इस्तेमाल किया और अब झूठ 

रवीश कुमार ने कहा की पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब झूठ बोल रहा है। पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये भारत के खिलाफ झूठ फैला रहा हैं। यदि पाकिस्तान दावा करता है कि उसके पास दूसरे भारतीय विमान की डाउनिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उन्होंने वीडियो को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अभी भी आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह खेदजनक है कि पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भी इसे मानने से इनकार कर रहा हैं। पाक विदेश मंत्री ने कहा 'उन्होंने (जेएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, कुछ भ्रम है' क्या पाकिस्तान जेएम का बचाव कर रहा है?

'नई सोच' वाले 'नए पाकिस्तान' को करनी चाहिए 'नई कार्रवाई'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आगे कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ कहते है कि ये नया पाकिस्तान हैं अगर पाकिस्तान 'नया पाकिस्तान' है तो उसे आतंकवादी समूहों और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ 'नया कदम' उठाना चाहिए। पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई भी भरोसे लायक कार्रवाई नहीं की। दिखावे के लिए आतंकियों पर केवल कागजी कार्यवाई काफी नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़