अनिल देशमुख के इस्तीफे पर बोले रविशंकर प्रसाद, उगाही के मामले की हर सिरे से हो जांच

RS Prasad

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि वो (अनिल देशमुख) शरद पवार से इजाजत लेने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। देश को क्या बताया जा रहा है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अनिल देशमुख द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव पर अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया। इस दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रमों को याद किया और एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस नेताओं के बयानों का जिक्र किया। 

इसे भी पढ़ें: सीबीआई जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा 

उन्होंने कहा कि वो (अनिल देशमुख) शरद पवार से इजाजत लेने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। देश को क्या बताया जा रहा है। यह तो हम भी जानते हैं कि वो शरद पवार जी के इशारे पर ही इस्तीफा देते या फिर नहीं देते लेकिन हमारे उद्धव ठाकरे जी कब बोलेंगे ? उनकी खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है।

उन्होंने कहा कि क्या हम यह मान कर चले कि बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पार्टी की तरफ से और कानून का जानकार होने के नाते कुछ कहना चाहता हूं। मेरी जो अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस थी उसी दिन मुंबई पुलिस ने भी किया। एनआईए सचिन वाजे की परत-दर-परत निकाल रही है। अभी तक 6-7 गाड़ियां मिल गईं। रोजाना नई गाड़ियां मिल रही है। 

इसे भी पढ़ें: अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ी, परमबीर सिंह के आरोपों की होगी सीबीआई जांच 

उन्होंने कहा कि सचिन वाजे की कहानी कहां तक जाएगी इसकी जानकारी तो एनआईए बताएगी। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा होगी कि सीबीआई मामले की जांच प्रामाणिकता से अवश्य करेगी और कानून में जो प्रावधान के आधार पर सीबीआई को एफआईआर करने का अधिकार है। इतना ही नहीं कोर्ट ने भी पाया है कि मामला गंभीर है और इसमें गृह मंत्री की भी संलिप्तता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की अपेक्षा है कि इस मामले की निस्पक्षता से जांच हो और इसकी सारी परते खोली जाएं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अनिल देशमुख ने जो उगाही की मांग की क्या वह अपने लिए कर रहे थे ? या फिर पार्टी के लिए या सरकार के लिए कर रहे थे ? उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है कि पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री पर आरोप लगाया हो कि उन्होंने एक एएसआई को कह रहे हो कि तुम 100 करोड़ रुपए का इंतेजाम करो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़