रवीश ने सत्ता को हकीकत का आईना दिखाया: राहुल

ravish-has-shown-the-mirror-to-power-rahul
[email protected] । Aug 2 2019 5:15PM

इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है। प्रशस्ति पत्र में 44 वर्षीय कुमार को भारत के सबसे प्रभावशाली टीवी पत्रकारों में से एक बताया गया है। वह समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकार रवीश कुमार को रैमन मैग्सेसे पुरस्कार मिलने की घोषणा पर शुक्रवार को बधाई दी और कहा कि रवीश ने सत्ता को हकीकत का आईना दिखाया है।गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘बिना डरे, बिना बदले, सत्ता को हकीकत का आईना दिखाने वाले रवीश कुमार को रैमन मैगसायसाय सम्मान मिलना पत्रकारिता के लिए गौरव की बात है।

इसे भी पढ़ें: छठे भारतीय पत्रकार बने रवीश कुमार, जिन्हें मिला रैमन मैग्सेसे पुरस्कार

बहुत बहुत बधाई।’’ गौरतलब है कि रवीश कुमार को रैमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 दिये जाने की घोषणा शुक्रवार को की गई। इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है। प्रशस्ति पत्र में 44 वर्षीय कुमार को भारत के सबसे प्रभावशाली टीवी पत्रकारों में से एक बताया गया है। वह समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़