निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने में युवाओं की अहम भूमिका: रावत

Rawat said Youth plays a key role in securing the electoral process
[email protected] । May 7 2018 8:44PM

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिये निर्वाचन प्रणाली में युवाओं की प्रभावी भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुये इसमें छात्रों की भूमिका को सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया है।

नयी दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिये निर्वाचन प्रणाली में युवाओं की प्रभावी भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुये इसमें छात्रों की भूमिका को सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया है। रावत ने आज आसियान के दस देशों के लगभग 250 छात्रों से मुलाकात के दौरान युवाओं को लोकतंत्र के भविष्य का वाहक बताते हुये कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया है। निर्वाचन प्रक्रिया को समझने के लिये छात्रों के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रावत से ब्रुनेई, दारुलसलाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के छात्रों ने आज मुलाकात की। 

रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि फर्जी खबरों (फेक न्यूज), पैसे के बदले खबरों का प्रकाशन (पेड न्यूज), साइबर जगत में डाटा की गड़बड़ी और मतदाताओं को प्रभावित करने वाले संदेशों का सोशल मीडिया के जरिये प्रसार करने जैसी चुनौतियों से चुनाव प्रक्रिया को बेअसर रखने में युवाओं की प्रभावी भूमिका हो सकती है। इसके मद्देनजर सभी लोकतांत्रिक देशों को निर्वाचन प्रक्रिया से युवाओं को प्रमुख घटक के रूप में जोड़ना होगा। 

उन्होंने कहा कि दुनिया की लगभग 70 प्रतिशत आबादी लोकतांत्रित देशों में रहती है। इसलिये लोकतांत्रिक देशों को चुनाव से लेकर बेहतर सरकार के संचालन तक की समूची प्रक्रिया में युवाओं की हर स्तर पर भागीदारी को सुनश्चित करने की जरूरत है। रावत ने कहा कि इस कवायद के तहत ही भारत में स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ने के प्रति जागरुक करने के लिये ‘निर्वाचन साक्षरता समूह’ गठित किये गये हैं। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान स्थापित किया है। इसमें सभी लोकतांत्रिक देशों के प्रशिक्षुओं को बेहतर चुनाव प्रबंधन के गुर सिखाये जाते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़