आरबीआई रिपोर्ट ने खोल दी है,योगी के दावों की पोलः मायावती

RBI report has exposed Yogis claims: Mayawati
प्रतिरूप फोटो
अजय कुमार । Sep 23 2021 5:03PM

मायावती ने कहा कि आंकड़े इस आमधारणा को प्रमाणित करते हैं कि भाजपा के विकास के दावे हवा-हवाई व जुमलेबाजी हैं। उत्तर प्रदेश में तो इनकी डबल इंजन की सरकार में भी ऐसा क्यों है कि यहां पर प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ी।

लखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज उत्तर प्रदेश को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डबल इंजन वाली सरकार के बयान पर तंज कसा ।पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज(गुरुवार का) एक के बाद एक,दो ट्वीट से भाजपा पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निवासियों की प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ने अर्थात यहां के करोड़ों लोगों के गरीब व पिछड़े बने रहने सम्बंधी रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े ही भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल रहे हैं। मायावती ने कहा कि आंकड़े इस आमधारणा को प्रमाणित करते हैं कि भाजपा के विकास के दावे हवा-हवाई व जुमलेबाजी हैं। उत्तर प्रदेश में तो इनकी डबल इंजन की सरकार में भी ऐसा क्यों है कि यहां पर प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ी।

इसे भी पढ़ें: मायावती बोलीं- दलित समुदाय के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चुनावी हथकंडा

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहलेभाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी तेजी से धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है। मायावती ने कहा कि लेकिन इनको शायद यह पता नहीं है कि लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है। भाजपा से लोगों का अब मोह भी भंग होता जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़