तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हूं : रजनीकांत

ready-to-face-polls-in-tamil-nadu-whenever-they-are-held-rajinikanth

रजनीकांत ने कहा कि वह परिणाम घोषित होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देंगे। अगर परिणामों से राज्य में विधानसभा चुनाव होने की संभावना बनती है तब क्या वह चुनाव के लिए तैयार हैं।

चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनावों के साथ ही उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत होगी। उनकी यह टिप्पणी पूर्व में की गई उनकी घोषणा को दोहराती है कि वह तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनाव तक वह एक पार्टी का गठन करेंगे और सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। राज्य में अगले विधानसभा चुनाव 2021 में होंगे। राजनीति में उनका प्रवेश कब तक होने की उम्मीद है, यह पूछे जाने पर अभिनेता ने दो टूक जवाब दिया, “जब भी विधानसभा चुनाव होंगे।”

इसे भी पढ़ें: अन्नाद्रमुक ने स्टालिन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

उनसे पूछा गया कि क्या वह लोकसभा की 38 सीटों के साथ 18 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजों के आधार पर फैसला लेंगे ? इस पर रजनीकांत ने कहा कि वह परिणाम घोषित होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देंगे। अगर परिणामों से राज्य में विधानसभा चुनाव होने की संभावना बनती है तब क्या वह चुनाव के लिए तैयार हैं, यह पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, “जब कभी भी चुनाव होंगे, मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।” तमिलनाडु में कुल 22 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के नतीजों से यह तय होगा कि राज्य में अन्नाद्रमुक की सरकार का शासन रहेगा या नहीं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़