आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड 13.59 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया

 vaccinated in Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश में रविवार को चलाये गये मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान 13,59,300 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि दुनिया के किसी एक प्रांत में यह एक रिकॉर्ड हो सकता है।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में रविवार को चलाये गये मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान 13,59,300 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि दुनिया के किसी एक प्रांत में यह एक रिकॉर्ड हो सकता है। स्वास्थ्य आयुक्त के भास्कर ने रविवार रात को कहा कि इस उपलब्धि कोस्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के कम से कम 28,917 कर्मचारी, 40,000 आशा कार्यकर्ता और 5,000 अन्य कर्मियों ने संभव बनाया। यह अभियान राज्य भर के 4589 टीकाकरण केंद्रों में 15 घंटे तक जारी रहा।

इसे भी पढ़ें: अशरफ गनी और अब्दुल्ला से 25 जून को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे बाइडन

उन्होंने कहा कि कुल खुराक में से 12,67,425 लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 85,715 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण की संख्या का अंतिम परिणाम सोमवार सुबह तक सामने आएगा क्योंकि रविवार देर रात टीके की खुराक देना जारी रहा।इस प्रक्रिया में प्रदेश में कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ को पार कर गयी है।

इसे भी पढ़ें: एसकेएम का आरोप, टीकरी बॉर्डर पर व्यक्ति की मौत के मामले में भाजपा दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही

इस साल 16 जनवरी से शुरू हुये टीकाकरण के बाद से प्रदेश में अब तक 1.11 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक जबकि 27.38 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में 45 साल की उम्र से अधिक आयु वर्ग के लोगों एवं पांच साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं को ध्यान में रखकर आज सुबह छह बजे टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इससे पहले 14 अप्रैल को प्रदेश में 6,32,780 लोगों का टीकाकरण किया गया था जो उस वक्त देश में एक ​रिकॉर्ड था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़