पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: शाह

reduction-of-petrol-diesel-prices-reflects-modi-s-sensitivity-shah
[email protected] । Oct 4 2018 6:45PM

उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2 .50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की।

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा गुरूवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार की देश की जनता के हितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम 2 .5 रुपए कम करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ।’’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की देश की जनता के हितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शता है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2 .50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। इसमें 1 .50 रुपये उत्पाद शुल्क में की गई कटौती से कम हुए हैं, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को करीब 10,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान होगा। जेटली ने राज्य सरकारों से भी इसी अनुपात में बिक्री कर या वैट में कटौती करने का आग्रह किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़