सिख विरोधी दंगों पर टिप्पणी का मामला: राहुल गांधी के बचाव में उतरे चिदंबरम

remarks-on-anti-sikh-riots-chidambaram-landed-in-defencee-of-rahul-gandhi
[email protected] । Aug 26 2018 11:33AM

चिदंबरम इस समय कोलकाता के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संबंधित घटना को लेकर संसद में माफी मांगी थी।

कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष की टिप्पणी के बचाव में उतरते हुए आज कहा कि ऐसी किसी चीज के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है जो तब हुई जब वह 13-14 साल के थे। चिदंबरम इस समय कोलकाता के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संबंधित घटना को लेकर संसद में माफी मांगी थी। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान हुई ‘‘भयावह चीज’’ (सिख विरोधी दंगे) के लिए कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी भी माफी मांग चुकी हैं। दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी ने कल लंदन में ब्रिटिश सांसदों और स्थानीय नेताओं के रूप में मौजूद श्रोताओं से कहा था कि घटना (सिख विरोधी दंगे) ‘‘बहुत ही दुखद त्रासदी’’ थी, लेकिन उन्होंने इस बात से असहमति जताई कि इसमें कांग्रेस शामिल थी।

चिदंबरम ने कहा, ‘‘1984 में कांग्रेस सत्ता में थी, इससे कोई इनकार नहीं कर रहा। 1984 में एक बहुत ही भयावह चीज हुई जिसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह संसद में माफी मांग चुके हैं। हम यह नहीं कह रहे कि कांग्रेस दोषमुक्त है। श्रीमती (सोनिया) गांधी कई अवसरों पर माफी मांग चुकी हैं, हममें से कुछ ने यह भी कहा है कि 1984 में एक भयावह चीज हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब, आप उसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते-तब वह 13 या 14 साल के थे...उन्होंने किसी को दोषमुक्त नहीं किया है। राहुल गांधी ने जो कहा है, वह एआईसीसी की वेबसाइट पर है। पूरा संबोधन वहां है, आप इसे देख सकते हैं, कृपया इसे पढ़ें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़