मेनका गांधी ने कहा, वन मंत्री को बर्खास्त करें फड़णवीस

remove-sudhir-mugantiwar-as-minister-maneka-gandhi-writes-to-maharashtra-cm-devendra-fadnavis
[email protected] । Nov 7 2018 12:16PM

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बाघिन अवनि के मारे जाने को लेकर एक पत्र के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से अनुरोध किया है कि वह अपने वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को पद से ‘बर्खास्त करने’ पर विचार करें।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बाघिन अवनि के मारे जाने को लेकर एक पत्र के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से अनुरोध किया है कि वह अपने वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को पद से ‘बर्खास्त करने’ पर विचार करें। मंगलवार को मीडिया में मेनका गांधी द्वारा फड़णवीस को लिखा एक पत्र जारी हुआ। इस पत्र में केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा है, ‘‘मैं आपसे बाघिन की अवैध हत्या को लेकर जिम्मेदारी तय करने का निवेदन कर रही हूं। पर्यावरण एवं वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को पद से बर्खास्त करने पर विचार करें।' 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘अगर पर्यावरण एवं वन मंत्री जानवरों को बचाने के बदले उनकी हत्या कराते हैं तो वह निश्चित रूप से अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रहे हैं। यह कुछ ऐसा ही है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री बच्चों की तस्करी करने वालों के लिये काम करे।' गांधी ने कहा कि वह पिछले दो महीने से राज्य के वन मंत्री से बाघिन को लेकर बात कर रही थीं और उनसे बाघिन को शांत कराने और अलग रखने का आग्रह कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अगर वन एवं पर्यावरण विभाग थोड़ा सा भी ‘धैर्यवान’, संवेदनशील' होता तो बाघिन को बचाया जा सकता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़