पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत का काम 16 दिसंबर से शुरू होने की संभावना

 Puri Jagannath temple
ANI

एएसआई अधीक्षक डी. बी. गरनाइक ने बताया कि एएसआई ने प्रस्तावित मरम्मत कार्य के लिए मंदिर की नीति उप-समिति से मंजूरी मांगी है। उन्होंने कहा, समय मिलने के बाद संभवतः 16 दिसंबर से हम काम शुरू कर देंगे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत का काम 16 दिसंबर से शुरू कर सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एएसआई अधीक्षक डी. बी. गरनाइक ने बताया कि एएसआई ने प्रस्तावित मरम्मत कार्य के लिए मंदिर की नीति उप-समिति से मंजूरी मांगी है। उन्होंने कहा, समय मिलने के बाद संभवतः 16 दिसंबर से हम काम शुरू कर देंगे। अधिकारी ने बताया कि रत्न भंडार को 46 साल बाद इस साल जुलाई में कीमती सामानों की सूची बनाने और इसकी संरचना की मरम्मत के लिए फिर से खोला गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़