देश में बार-बार चुनाव होना चिंता का विषय, देशभर में एक साथ चुनाव कराए जाए: नायडू

repeated-elections-in-the-country-are-a-matter-of-concern-elections-should-be-held-simultaneously-across-the-country-naidu
[email protected] । Sep 26 2019 2:56PM

नायडू ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘डेढ महीने के लिए चुनाव, चयन और संशोधन एवं आदर्श आचार संहिता। इसलिए देश हित इसी में है कि देशभर में 15 दिनों के भीतर व्यापक स्तर पर एक साथ चुनाव कराए जाए ताकि लोक कार्य से किसी प्रकार का भटकाव नहीं हो, वह कमजोर या धीमा नहीं हो।’’

पुणे। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोक निर्माण कार्यों में भटकाव या उनकी गति धीमी होने से बचने के लिए पूरे भारत में एक साथ चुनाव कराने की बृहस्पतिवार को जोरदार वकालत की। नायडू ने यहां एक सार्वजनिक समारोह में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘देश में बार-बार चुनाव होना चिंता का विषय है क्योंकि जैसे ही चुनाव आते हैं, हरेक को पहले से तय फॉर्मूले का पालन करना होता है।’’

नायडू ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘डेढ महीने के लिए चुनाव, चयन और संशोधन एवं आदर्श आचार संहिता। इसलिए देश हित इसी में है कि देशभर में 15 दिनों के भीतर व्यापक स्तर पर एक साथ चुनाव कराए जाए ताकि लोक कार्य से किसी प्रकार का भटकाव नहीं हो, वह कमजोर या धीमा नहीं हो।’’ निर्वाचन आयोग ने हाल में महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव की तारीख की घोषणा की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव 21 अक्टूबर को एक चरण में होगा। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़