राजस्थान में अधिकतम तापमान में गिरावट जारी, गर्मी से राहत

Summer Heat
Google Creative Commons.

विभाग ने आगामी आगामी 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर जिलों में लू के चलने की आशंका जताई है।

जयपुर|  राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में गिरावट होने और लू का प्रकोप समाप्त होने से प्रदेशवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को श्रीगंगानगर 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।

धौलपुर में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44 डिग्री, पिलानी में 43.9 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 43.5 डिग्री, अलवर में 43.3 डिग्री, कोटा में 42.8 डिग्री, जैसलमेर में 42.6 डिग्री, अलवर-बीकानेर–बूंदी में 42.5-42.5 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 42 से 38.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार रात का तापमान 30.9 से 24.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी आगामी 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर जिलों में लू के चलने की आशंका जताई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़