हरियाणा को एक सुरक्षित और अपराध मुक्त राज्य बनाने में नागरिकों के समर्थन का अनुरोध

DGP Haryana

नए साल की प्राथमिकताओं को उल्लेख करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस 2022 में प्रोफेशनल पुलिसिंग को और सुदृढ़ करने के लिए नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अतिरिक्त, ड्रग माफिया, अपराध व अपराधियों सहित अन्य असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

चंडीगढ़ । पुलिस महानिदेशक  डीजीपी  प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा को एक सुरक्षित और अपराध मुक्त राज्य बनाने में नागरिकों के समर्थन का अनुरोध करते हुए उम्मीद जताई कि नए साल में पुलिस और जनता की साझेदारी और मजबूत होगी। उन्होंने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

नए साल की प्राथमिकताओं को उल्लेख करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस 2022 में प्रोफेशनल पुलिसिंग को और सुदृढ़ करने के लिए नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अतिरिक्त, ड्रग माफिया, अपराध व अपराधियों सहित अन्य असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: दुबई की तर्ज पर हरियाणा में बनेगा बिजनेस-टॉवर

हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल सुपरिटेंडेंट शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्हें अंडर रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के भी आदेश दिए गए हैं। गृह विभाग के ACS श्री राजीव अरोड़ा ने भ्रष्टाचार के आरोप में शमशेर दहिया को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़