राममंदिर मामले में बोले नीतीश कुमार, SC के फैसले से या आपसी सहमति से सुलझे मामला

resolve-ram-temple-issue-either-through-court-judgement-or-mutual-understanding-says-nitish-kumar
[email protected] । Dec 24 2018 11:01AM

राम मंदिर निर्माण मामले में कानून बनाने की मांग पर उनकी पार्टी जदयू के विरोध का संकेत है। नीतीश कुमार ने कहा कि यह मुद्दा मुद्दा अदालत के फैसले या आपसी सहमति से हल होना चाहिए।

नयी दिल्ली। भाजपा के सहयोगी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि राम मंदिर का मुद्दा अदालत के फैसले या आपसी सहमति से हल होना चाहिए। कुमार का यह बयान हिंदुत्व समूहों की अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने की मांग पर उनकी पार्टी जदयू के विरोध का संकेत है। जदयू अध्यक्ष कुमार ने इस मुद्दे पर एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि हमारा लंबे समय से यह कहना रहा है कि इस मुद्दे को या तो अदालत के फैसले या आपसी सहमति से सुलझाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: NDA छोड़ते ही नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा

कुमार ने कहा कि प्रत्येक पार्टी का अपना विचार होता है लेकिन मामले पर उनकी पार्टी का रूख लंबे समय से यही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा जो अन्य मामलों के साथ ही कानून व्यवस्था कथित रूप से खराब होने को लेकर उनकी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कुमार ने कहा कि दुष्प्रचार का बिहार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम न्याय के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं...मेरी बिना वजह बोलने की आदत नहीं है। कुछ लोगों में केवल बोलने की आदत होती है लेकिन मैं अपना काम करता हूं।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने नहीं दिया मिलने का समय, NDA से अलग होंगे उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित विभिन्न हिंदुत्ववादी संगठन केंद्र पर दबाव बना रहे हैं कि वह उस स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के वास्ते एक कानून बनाये जहां के बारे में माना जाता है कि वहां भगवान राम का जन्म हुआ था। राममंदिर भूमि विवाद का मामला वर्तमान में उच्चतम न्यायालय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़