Madhya Pradesh: 'कांग्रेस में अभी चक्कियां चल रही हैं' CM Shivraj बोले- दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया

shivraj singh chauhan
ANI
अंकित सिंह । Oct 27 2023 12:58PM

अपने बयान में शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने दोनों नेताओं पर तंज करते हुए कांग्रेस के भीतर गुटबाजी होने का दावा किया है। अपने बयान में शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाड़ने की बात करते थे लेकिन सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवाकर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: बुंदेलखंड:हीरा खदान वाले गरीब क्षेत्र में चुनाव में भाजपा की बढ़त रहेगी कायम या कांग्रेस लगाएगी सेंध

इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं फिर से भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में लेकर आऊं, इसपर दिन-रात काम कर रहा हूं... यहां(सीहोर) चुनाव का काम आप संभालें, मेरे भाई-बहन, मेरी लाडली बहनें। अगर ये कांग्रेस आ गई तो न ही लाडली रहेगी और न ही बहना। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस टिकट बदल कांग्रेस बन गई है कांग्रेस ने घबराकर कई जगह टिकटों में बदलाव किया है। कांग्रेस की हालत बहुत ही अजब-गजब हो गई है।... बीजेपी को जनसमर्थन मिल रहा है और हम लोग जनता के सहारे आगे बढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: I.N.D.I.A. में रार, MP को लेकर भड़के अखिलेश ने कहा, अगर कांग्रेस का यही व्यवहार रहा तो उन पर कौन करेगा भरोसा

दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि 'शिवराज अर्थात धोखाराज'। रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड के नौगांव में जनता से कहा- "मुझे बताया गया है कि बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं।" सभी ने एक स्वर में हामी भरी। तब CM शिवराज ने कहा- "जिनके कनेक्शन 1 किलोवाट तक के हैं, मैं उनका बिजली बिल छोड़ता हूं और समीक्षा करके बढ़े हुए बिल सरकार भरेगी।" यहीं से शुरू हुई शिवराज सरकार की प्रदेश के 1 करोड़ लोगों से धोखे की कहानी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़