रिंकू शर्मा हत्या मामला: लोगों ने की खून के बदले खंजर भोंकने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग

Rinku Sharma
रेनू तिवारी । Feb 13 2021 5:19PM

रिंकू शर्मा हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक विशेष समुदाय द्वारा 11 फरवरी को रिंकू शर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी। हत्यारे एक समूह में आये थे और रिंकू शर्मा के घर और परिवार के लोगों पर हमला करने लगे।

रिंकू शर्मा हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक विशेष समुदाय द्वारा 11 फरवरी को रिंकू शर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी। हत्यारे एक समूह में आये थे और रिंकू शर्मा के घर और परिवार के लोगों पर हमला करने लगे। उन्होंने रिंकू को घर से घसीटा और घर के पास ही उसकी पीठ पर चाकू मार दिया। साथ ही घरवालों को भी पीटा गया। घायल रिंकू को परिवार अस्पताल लेकर गया, जहां पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे और उन्होंने अस्पताल के अंदर ही रिंकू पर फिर वार करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से रिंकू की मौत हो गयी। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि रिंकू ने कुछ दिनों पहले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने के लिए रैली निकाल कर चंदा इकठ्ठा किया था। इस रैली को लेकर आरोपियों में गुस्सा था उस गुस्से को ही रिंकू शर्मा की हत्या करके निकाला गया है। रिंकू शर्मा और उनका भाई मन्नू शर्मा बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थे। वह पूजा-पाठ करने में काफी आस्था रखते थे। 

रिंकू के भाई ने खारिज की पुलिस की थ्यौरी

रिंकू शर्मा के भाी के अनुसार जिन लोगों ने रिंकू की हत्या की है उसकों रिंकू में काफी मदद भी की थी। आरोपियों के घर पर एक महिला गर्भवती थी तब रिंकू ने उस महिला को खून दिया था। इसके अलावा कोरोना काल में आरोपियों के परिवार के संक्रमित होने पर भी रिंकू ने उनकी मदद की थी। इंसानियत का हर ऐहसान भूल कर रिंकू को बेदर्दी से मार दिया गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम जांच कर रही हैं। शुरूआती जांच में दिल्ली पुलिन ने अपने बयान में कहा हैं कि ये एक व्यापारिक रुप से उपजे विवाद में की गयी हत्या है। धार्मिक एंगल न होने की पुलिस ने बात कही हैं लेकिन परिवार पुलिस की जांच से खुश नहीं है। पुलिस के बयान के विपरीप परिवार का कहना है कि आरोपियों के साथ उनका किसी भी प्रकार का कोई बिजनेस नहीं था। ये हत्या भगवान राम की रैली निकालने के गुस्से के कारण हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी चीफ ने रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर 5 लाख की आर्थिक सहायत दी 

सोशल मीडिया पर हैशटैग से हो रही है रिंकू के लिए न्याय की मांग

पुलिस के बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर रिंकू को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गयी है। पिछले तीन दिनों में लगातार हैशटैग #केजरीवाल_मुँह_खोल  #RinkuKoKyonMaara #justicforrinkusharma के जरिए न्याय की मांग की जा रही है। लोगों का मानना है कि परिवार अगर पुलिस की बात को नकार रहा है तो इसके पीछे आखिर क्या कारण हैं। क्या पुलिस किसी दबाव में केस को रफादफा कर रही हैं। ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या: परिवार के दावों से विपरीत आया दिल्ली पुलिस का बयान 

पुलिस ने कहा- हत्या के पीछे कम्युनल एंगल नहीं

एडिशनल डीसीपी (आउटर) सुधांशु धामा ने कहा, ''बुधवार की रात, अपने फूड बिजनेस को लेकर बर्थडे पार्टी में आरोपी और पीड़ित के बीच हाथापाई हुई। दोनों पक्ष घर गए लेकिन बाद में चारों आरोपी पीड़ित के घर गए ... शर्मा और उसका भाई बाहर इंतजार कर रहे थे। एक गरमागरम बहस के कारण झगड़ा हुआ और एक आरोपी ने शर्मा को चाकू मार दिया और भाग गया। इस घटना के आसपास की सभी अफवाहें बिल्कुल झूठी हैं।”

पुलिस ने कहा कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब उनके व्यवसाय विफल हो गए, तो उन्होंने एक दूसरे को दोषी ठहराया ... एक पारस्परिक मित्र की जन्मदिन की पार्टी में, यह मुद्दा फिर से सामने आया। हालांकि, लोगों ने उस समय हस्तक्षेप किया और विवाद को शांत करवा दिया। आरोपी बाद में अपने साथियों के साथ रिंकू शर्मा के घर गया और बाहर खड़ा था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया और आरोपी ने शर्मा को चाकू मार दिया गया। 

विहिप ने कहा राम का नाम लेने पर की गयी हत्या

विहिप ने एक बयान में दावा किया कि शर्मा को मार दिया गया क्योंकि वह राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, "प्रशासन ... दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करे। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दावा किया, "रिंकू का भाई विहिप युवा शाखा का हिस्सा है और रिंकू राम मंदिर निधि संग्रह कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़