चुनावी गठबंधन की अटकलों के बीच तेजस्वी यादव ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

RJD leader Tejashwi Yadav

राजद नेता तेजस्वी यादव चुनावी गठबंधन की अटकलों के बीच ममता बनर्जी से मिले।यादव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने यहां राज्य सचिवालय नबन्ना पहुंचे। बैठक के दौरान तृणमूल के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम भी मौजूद रहे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में गठबंधन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात की। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबले के दौरान यादव ने राजद का नेतृत्व किया था।

इसे भी पढ़ें: पंजाब सीएम के मुख्य सलाहकार बने प्रशांत किशोर, कैप्टन ने ट्वीट कर जताई खुशी

यादव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने यहां राज्य सचिवालय नबन्ना पहुंचे। बैठक के दौरान तृणमूल के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम भी मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़