रूपेश सिंह के परिवार से मिले राजद नेता तेजस्वी यादव, नितिश सरकार से की यह मांग

RJD leader Tejashwi Yadav

रूपेश हत्याकांड मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, 4-5 दिन हो गए हैं, अब तक कोई सुराग तक नहीं मिला, अपराधियों को पकड़े जाने की बात तो दूर है। नीतीश कुमार जी से लगातार हमने सवाल पूछा है कि आपके रहते हुए नाक के नीचे बिहार को अपराधी चला रहे हैं, आपसे कुछ हो नहीं रहा।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से छपरा में मुलाकात की।उन्होंने कहा,"हमने पहले दिन से ही कहा है कि बिहार में जिस प्रकार से अपराध बढ़ रहा है, लग रहा है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।"

इसे भी पढ़ें: ED ने दो चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार, चीन की कंपनियों के लिए करते थे काम

रूपेश हत्याकांड मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, 4-5 दिन हो गए हैं, अब तक कोई सुराग तक नहीं मिला, अपराधियों को पकड़े जाने की बात तो दूर है। नीतीश कुमार जी से लगातार हमने सवाल पूछा है कि आपके रहते हुए नाक के नीचे बिहार को अपराधी चला रहे हैं, आपसे कुछ हो नहीं रहा। हम सरकार से मांग करेंगे कि उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। हमने पहले भी कहा है कि इसके पीछे कोई बड़े लोग भी हो सकते हैं, कोई सरकार का मंत्री भी हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़