सड़क मंत्रालय चाहता है कि राज्यों की सीमाओं से सभी जांच चौकियां हटाई जाएं

Ministry of RoadTransport

राज्यों को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि जुलाई 2017 में जीएसटी आने के बाद राज्यों की सीमाओं पर नियमित जांच चौकियों की कोई आवश्यकता नहीं है।

 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों से उनकी सीमाओं पर स्थित जांच चौकियों को हटाने को कहा है क्योंकि वाहनों एवं चालकों से संबंधित ऑनलाइन डेटा ‘वाहन’ और ‘सारथी’ मंचों के जरिए मजबूत हो चुका है।

मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि जुलाई 2017 में जीएसटी आने के बाद राज्यों की सीमाओं पर नियमित जांच चौकियों की कोई आवश्यकता नहीं है।

इसमें कहा गया है, ‘‘...इसलिए आग्रह किया जाता है कि राज्यों की सीमाओं पर जांच चौकियां हटाने के संबंध में मौजूदा स्थिति की सूचना मंत्रालय को जल्द से जल्द दी जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़