सड़क ओवरब्रिज के किनारे जमीन धंसने से आसनसोल में ट्रेन सेवा प्रभावित

Road overbridge landslip affects train services in Asansol
[email protected] । Jul 27 2018 2:37PM

कुल्टी स्टेशन के निकट एक सड़क ओवरब्रिज के किनारे जमीन धंसने के बाद पूर्वी रेलवे के आसनसोल खंड में ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई है।

कोलकाता। कुल्टी स्टेशन के निकट एक सड़क ओवरब्रिज के किनारे जमीन धंसने के बाद पूर्वी रेलवे के आसनसोल खंड में ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई है। पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आर एन महापात्रा ने बताया कि पूर्वी रेलवे के निरीक्षकों ने सुबह आसनसोल-धनबाद खंड में कुल्टी स्टेशन के निकट एक छोटे ओवरब्रिज के नीचे सड़क के किनारे जमीन धंसी हुई देखा।

उन्होंने बताया कि हावड़ा और सियालदा से इस मार्ग से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों को जमीन धंसने की घटना की वजह से एहतियातन निलंबित कर दिया गया। महापात्रा ने बताया उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों को चितरंजन की तरफ से ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश की वजह से जमीन धंसने की घटना हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़