रॉबर्ट वाड्रा ने अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका का विरोध किया

robert-vadra-opposes-ed-plea-challenging-bail
[email protected] । Sep 24 2019 3:41PM

ईडी बेमतलब की जांच कर रही है और उसके पास उनके खिलाफ आरोपों के समर्थन में कुछ भी सामग्री नहीं है। मामले पर सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका का विरोध किया है जिसमें धनशोधन मामले में उनकी अग्रिम जमानत को चुनौती दी गई है।  कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद, वाड्रा ने अपने जवाब में कहा कि इस तरह का कोई उदाहरण नहीं है जब उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया हो और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का भी कोई अंदेशा नहीं है, क्योंकि ईडी उनके पास से मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को पहले ही जब्त कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: वाड्रा की कंपनी को दिए गए भूमि अधिकार रद्द करने की प्रक्रिया आरंभ

उन्होंने दावा किया कि ईडी बेमतलब की जांच कर रही है और उसके पास उनके खिलाफ आरोपों के समर्थन में कुछ भी सामग्री नहीं है। मामले पर सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़