पर्दों का दौर खत्म, सूचना साझा करें अधिकारीः सरकार
राठौड़ ने अधिकारियों को आज सोशल मीडिया पर पूरी तरह सक्रिय होने की सलाह देते हुए कहा कि ‘‘पर्दों’’ का दौर खत्म हो चुका है और सरकार को लोगों को तुरंत सूचना उपलब्ध कराने की जरूरत है।
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को आज सोशल मीडिया पर पूरी तरह सक्रिय होने की सलाह देते हुए कहा कि ‘‘परदों’’ का दौर खत्म हो चुका है और सरकार को लोगों को तुरंत तथा सही सूचना उपलब्ध कराने की जरूरत है। संचार के लिए फेसबुक का अधिक प्रभावी उपयोग कैसे किया जाए, इस विषय पर एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राठौड़ ने कहा, ''हमें खुलने की जरूरत है। परंपरागत रूप में सरकारें चारों तरफ परदों में घिरी रही हैं। लेकिन अब समय बदल रहा है इसलिए पहले हमें अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।’’
सरकार के सूचना प्रभार को संभालने वाले प्रेस सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अधिकारियों को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि नीति निर्माताओं से लेकर उसके उपयोगकर्ताओं तक सूचना किस प्रकार साझा की जाए, उसे गति देने की जरूरत है और सोशल मीडिया इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है क्योंकि यह न केवल टीवी पर बहस को आकार देता है बल्कि जनमत भी बनाता है। उन्होंने कहा, ''आप आज की दुनिया में सूचना को छुपा नहीं सकते। आपको वह सूचना साझा करनी होगी। इसके पीछे विचार यह है कि सही बात को प्रसारित किया जाए जिसे लोग इस्तेमाल कर सकें।’’ अक्सर सोशल मीडिया पर मंत्रियों और सरकारी विभागों के बारे में गलत सूचना प्रसारित होने को रेखांकित करते हुए राठौड़ ने कहा कि ऐसे अवसरों पर सही तथ्य उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ''यही समय है कि आप सोशल मीडिया पर जाकर उस सूचना को सही कर सकते हैं। लोग जानकारी के भूखे हैं।’’
राठौड़ ने कहा कि बहुत से लोग सोशल मीडिया को यह कहकर खारिज कर देते हैं कि उस पर सब बकवास चल रहा है। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यही सब टेलीविजन या प्रिंट मीडिया में बहस का स्वरूप तय कर रही है। उन्होंने साथ ही कहा, ''जब आप डिनर के लिए टेबल पर बैठते हैं तो यही बस आपकी मानसिक विचारधारा बना रही है और आप उस पर बात करते हैं।’’ राठौड़ ने कहा कि 85 फीसदी केंद्रीय मंत्री फेसबुक पर हैं और 80 फीसदी मंत्रियों के एकाउंट हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इस आंकड़े में सुधार की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परोक्ष जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा कि कोच ने रास्ता दिखा दिया है और अब खिलाड़ियों की खेलने की बारी है। राठौड़ ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री जल्द ही सोशल मीडिया में विश्व के सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले नेता बन सकते हैं।
समारोह से इतर ओलंपिक पदक विजेता राठौड़ ने रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु और पहलवान साक्षी मलिक के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने यह भी उम्मीद जतायी कि पहलवान नरसिंह यादव को भी डोपिंग मामले में राहत मिलेगी।
अन्य न्यूज़