केरल में बस यात्री से हवाला के 30 लाख रुपये जब्त

Rs 30 lakh ''hawala'' money seized from bus passenger
[email protected] । Aug 25 2017 3:20PM

केरल के वयनाड जिले के कलपेट्टा क्षेत्र में एक बस यात्री के पास से संदिग्ध ‘हवाला’ के 30 लाख रुपये आज जब्त किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। जब्त की गई मुद्रा चलन वाले 2,000 रुपये के नोट हैं।

वयनाड। केरल के वयनाड जिले के कलपेट्टा क्षेत्र में एक बस यात्री के पास से संदिग्ध ‘हवाला’ के 30 लाख रुपये आज जब्त किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। जब्त की गई मुद्रा चलन वाले 2,000 रुपये के नोट हैं। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन तलाशी के दौरान यह राशि जब्त की गई।

पुलिस ने बताया कि इस धन के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस ने बस यात्री जफर (38) को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद शफी के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने बेंगलुरू से आ रहे एक निजी बस की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़