चलती ट्रेन से 340 करोड़ रूपये में से पांच करोड़ की चोरी

[email protected] । Aug 10 2016 11:17AM

चलती ट्रेन में दुस्साहस भरी चोरी के एक मामले में तमिलनाडु में सलेम से एक ट्रेन से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजी जा रही 340 करोड़ रूपये नकदी में से पांच करोड़ रूपये चुरा लिए गए।

चेन्नई। चलती ट्रेन में दुस्साहस भरी चोरी के एक मामले में तमिलनाडु में सलेम से एक ट्रेन से यहां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजी जा रही 340 करोड़ रूपये नकदी में से पांच करोड़ रूपये चुरा लिए गए। ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना के प्रकाश में आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रूपये की चोरी हुयी है।

बहरहाल, आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन से 340 करोड़ रूपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘सलेम से चेन्नई पहुंचने के बाद लकड़ी की 226 पेटी में से चार पेटी में छेड़छाड़ पाई गई।’’ पुलिस ने बताया कि नकदी पेटी से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक का एयरवेंट टूटा हुआ पाया गया जिससे संदेह है कि किसी ने ऊपर से प्रवेश किया। पुलिस को संदेह है कि अपराधी सलेम-वृद्धाचलम खंड पर कोच में घुसे होंगे जहां पर ट्रेन बिजली पर नहीं बल्कि डीजल इंजनों पर चलती है जिससे लुटेरों के लिए ऊपर से रास्ता बनाना आसान हो गया होगा।

पुलिस ने बताया कि वे कई एंगल से जांच कर रहे हैं कि नकदी के लिए मुहैया करायी गयी पुलिस सुरक्षा के बावजूद चोरी कैसे हुयी। पेटी में 2005 से पहले की नकदी के साथ ही मैली फटी मुद्रा भी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़