RSS नेता इंद्रेश कुमार का बयान, बीफ खाना बंद करें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग
![RSS leader Indresh Kumar Statement on mob lynching RSS leader Indresh Kumar Statement on mob lynching](https://images.prabhasakshi.com/2018/7/_650x_2018072410005064.jpg)
RSS के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि मॉब लिंचिंग जैसे मामले रुक सकते हैं अगर कुछ लोग बीफ खाना बंद कर दें।
मॉब लिंचिंग को लेकर देश में बवाल जारी है और इस पर राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। ऐसे में RSS के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि मॉब लिंचिंग जैसे मामले रुक सकते हैं अगर कुछ लोग बीफ खाना बंद कर दें। RSS के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश ने मॉब लिंचिंग की निंदा करते हुए कहा कि यह स्वागत योग्य नहीं है पर लोग गाय का मीट खाना बंद कर दें तो शायद इस तरह के अपराधों पर लगाम लग सकती है।
उन्होंने इसके लिए खुद के संस्कार में बदलाव की भूमिका पर जोर दिया। बता दें कि राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में रकबर खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में टिप्पणी करते हुए इंद्रेश कुमार ने यह बातें कही।
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हाल ही में हुए हमले की निंदा करते हुए कुमार ने कहा कि किसी को भी दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। गौरतलब है कि कथित तौर पर भाजपा से जुड़े युवा समूहों के सदस्यों ने 17 जुलाई को झारखंड के पाकुड़ में अग्निवेश की पिटाई कर दी थी। उन्होंने अग्निवेश पर हिंदुओं के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया। आर एस एस की कार्यकारिणी समिति के सदस्य कुमार ने कहा, ‘‘यह गलत और निंदनीय है। लेकिन किसी को भी अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है।’ उन्होंने कहा कि धार्मिक विश्वास को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
अन्य न्यूज़