बंगाल में एंट्री के लिए RT-PCR की रिपोर्ट अनिवार्य, शुक्रवार को PM मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी

Mamata Banerjee
प्रतिरूप फोटो

दूसरे राज्यों से जारी आवाजाही को सीमित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अहम निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दाखिल होने के लिए आरटी-पीसीआर की नकारात्मक रिपोर्ट का होना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगले 15 दिनों तक कोरोना के मामलों की निगरानी की जाएगी।

कोलकाता। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण ने हाहाकार मचाया हुआ है। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत तमाम राज्य सख्त पाबंदियां लागू कर रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि हम पाबंदियों को और बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के 2,075 मरीज भर्ती हैं। कुल 403 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.17 फीसदी हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरा हुआ स्थगित 

RT-PCR टेस्ट हुआ अनिवार्य

दूसरे राज्यों से जारी आवाजाही को सीमित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अहम निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दाखिल होने के लिए आरटी-पीसीआर की नकारात्मक रिपोर्ट का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों तक कोरोना के मामलों की निगरानी की जाएगी। ऐसे में अगर मामलों में उछाल देखा जाता है तो फिर और भी ज्यादा पाबंदियां लगाई जाएंगी। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगी। कोरोना दौर में यह मुलाकात वर्चुअल माध्यम से की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बंगाल ने स्कूल, कॉलेज बंद किए, दिल्ली व मुंबई से उड़ानों को सीमित किया  

बंगाल में सामने आए 14,022 मामले

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना के 14,022 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,78,323 हो गए। जबकि प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 4,949 मामले आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण की दर 18.96 प्रतिशत थी जो बुधवार को बढ़कर 23.17 प्रतिशत हो गई। नए मामलों में से 6,170 नए मामले महानगर से सामने आए। बुलेटिन में कहा गया कि 17 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या बढ़कर 19,827 हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़