मस्जिद में घुसकर हंगामा, इमाम से हाथापाई के बाद लाउडस्पीकर के तार तोड़े, 9 लोग गिरफ्तार

MOSQUE MATHURA

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोवर्धन कस्बे के बड़ा बाजार इलाके में स्थित मस्जिद में सोमवार को अचानक आठ-नौ युवक घुस गए और विरोध करने पर इमाम मोहम्मद इलियास के साथ हाथापाई की।

मथुरा। जनपद में गोवर्धन कस्बे के बड़ा बाजार मस्जिद में रविवार को अराजक तत्वों ने घुस कर इमाम से हाथापाई की और लाउडस्पीकर के तार तोड़कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस सिलसिले में मस्जिद के इमाम से मिली तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोवर्धन कस्बे के बड़ा बाजार इलाके में स्थित मस्जिद में सोमवार को अचानक आठ-नौ युवक घुस गए और विरोध करने पर इमाम मोहम्मद इलियास के साथ हाथापाई की। उन्होंने बताया कि युवक छत पर चढ़ गए और लाउडस्पीकर और तार लेकर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें: अस्पतालों में प्रवेश पर बने राष्ट्रीय नीति, ऑक्सीजन का बफर स्टॉक तैयार करें केंद्र सरकार: सुप्रीम कोर्ट

घटना से गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया, कस्बे में माहौल बिगाड़ने की इस कोशिश को विफल कर दिया गया है और इमाम सहित सभी बाशिंदों को उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। उन्होंने बताया, पुलिस ने इमाम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सौरभ नंबरदार, पवन शर्मा, धीरज कौशिक, कान्हा ठाकुर, दीपक शर्मा, रॉकी, डोरी, जय ठाकुर सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़