एस जयशंकर ने सीमा मुद्दे पर कहा, हम अपने हितों की सुरक्षा को लेकर दृढ़ और संकल्पित थे
पिछले वर्ष के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर भारत की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि कोविड-19 फैलने की स्थिति में सरकार ने जल्द लॉकडाउन लगाया और एक तरह की सामाजिक अनुशासन की व्यवस्था को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी मामलों में मैं कहना चाहूंगा कि ये कठिन चुनौतियां थी। इस बारे में काफी चर्चाएं हुई और स्वभाविक तौर पर ऐसा होना भी चाहिए था। इस संबंध में कड़े निर्णय, कई तरह की अटकलें और काफी संख्या में बिन मांगी सलाह भी थी।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं कहना चाहूंगा कि सरकार के तौर पर हमने सभी की बात सुनी और इसके बाद हमें जो सही लगा, वैसा किया।’’ इस सम्मेलन में आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मॉरिश पेन ने भी हिस्सा लिया। भारत द्वारा सीमा पर उत्पन्न स्थिति से निपटने का उल्लेख करते हुए विदेश मंत्री ने किसी देश का नाम लिये बिना और कोई ब्यौरा दिये बिना कहा, ‘‘ आप जानते हैं कि हमने वैसा किया, जैसा हमें करना चाहिए था। इस बारे में काफी चर्चाएं हुई हैं और अब भी हो रही हैं। यह स्वभाविक है कि लोग ऐसे भी मामलों पर सुझाव देते हैं जिसके बारे में उन्हें कोई खास जानकारी नहीं होती है और यह मानव स्वभाव है।’’Pleasure to participate at the #AsiaEconomicDialogue. Always good to talk with my colleague @MarisePayne. Thank MEA & @PuneIntCentre for organising the engaging conversation on ‘Resilient Global Growth in a Post-Pandemic World’. pic.twitter.com/CepetEyr1u
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 26, 2021
इसे भी पढ़ें: LAC मामले पर भारत ने चीन से कहा, टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों को हटाना जरूरी
उन्होंने कहा कि लेकिन इस स्थिति में भी हम संकल्पित थे और हमारे हितों की सुरक्षा को लेकर दृढ़ थे। पिछले वर्ष के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर भारत की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि कोविड-19 फैलने की स्थिति में सरकार ने जल्द लॉकडाउन लगाया और एक तरह की सामाजिक अनुशासन की व्यवस्था को प्रेरित किया। इसके अलावा काफी कम समय में प्रभावी स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा स्थापित किया। उन्होंने कहा कि वह कहना चाहेंगे कि 16,000 समर्पित केंद्र और शून्य से शुरू करके पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेंटर, जांच किट आदि का निर्यातक बना, मैं समझता हूं कि यह बड़ी बात है। जयशंकर ने कहा कि सभी मामलों में औ जटिल मुद्दों पर हमने सभी की बात चुनी और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दी।
अन्य न्यूज़