जयशंकर का चीनी विदेश मंत्री को सख्त संदेश, एकतरफा परिवर्तन स्वीकार्य नहीं, सैनिकों की बैठक बुलाने पर बनी सहमति

S. Jaishankar's and Chinese FM

दुशांबे एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीन के स्टेट काउंसलर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक घंटे की द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में चर्चा पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ बकाया मुद्दों पर केंद्रित थी।

विदेश मंत्री एस.जयंशकर दो दिवसीय तजाकिस्तान दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन विदेश मंत्री ने भारत-अफ्रीका परियोजना साझेदारी पर सीआईआई- एक्जिम बैंक कॉन्क्लेव को संबोधित किया। वहीं दूसरे दिन उन्हें शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद और अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की बैठक में हिस्सा लेना था। इस दौरान उन्होंने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की। 

दुशांबे एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीन के स्टेट काउंसलर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक घंटे की द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में चर्चा पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ बकाया मुद्दों पर केंद्रित थी।

इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पार्टी नेताओं से की कोरोना का टीका लगवाने की अपील

यथास्थिति का एकतरफा परिवर्तन स्वीकार्य नहीं- एस.जयशंकर

बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने चीन संग सीमा विवाद पर सख्त लहजे में इस बात पर प्रकाश डाला कि यथास्थिति का एकतरफा परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है। हमारे संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति की पूर्ण बहाली और रखरखाव आवश्यक है। इसके साथ ही वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की शीघ्र बैठक बुलाने पर सहमति बनी।

आपको बता दें कि एलएसी पर भारत और चीन पर पिछले साल से लगातार तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पिछले साल एक हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। हालांकि भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। तब से अबतक सीमा विवाद को लेकर कई दौर की बातचीत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

वरिष्ठ सैनिकों की बैठक पर होंगी निगाहें

ऐसे में एस.जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री के साथ इस मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा था। हालांकि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद वरिष्ठ सैनिकों की जल्द बैठक बुलाने पर सहमति बनी है।

ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी होंगी और देखना होगा कि यह बैठक कबतक बुलाई जाती है और सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच क्या सहमति बनती है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़